JMI Admission 2019-20: UG, PG कोर्सेस में एडमिशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Saturday, Mar 23, 2019 - 12:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः Jamia Milia Islamia (JMI) ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में ऐडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन कोर्सेस में आवेदन की अंतिम तारीख अलग-अलग है। JMI Admission 2019-20 B Tech, B.Arch के लिए अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है। वहीं पीएचडी और एमफिल प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2019 है। इन कोर्सेस में दाखिला के लिए आवेदन जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाकर किया जा सकता है। 

Jamia Milia Islamia के UG और PG कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदक को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इसके बा आवेदक को ऐडमिशन दिया जाएगा। चुने गए छात्र को 16 सितंबर 2019 तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट पेश करना होगा। 

Jamia Admission 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई 

1. जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशल वेबसाइट jmi.ac.in पर जाएं 
2. होमपेज पर दिख रहे ‘ug admissions’ or ‘BTech/B.Arch admissions’ पर क्लिक करें। 
3. क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी। यहां रजिस्टर करें 
4. अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें 
5. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करें 

आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड दसवीं-बारहवीं के नतीजे 10 मई तक घोषित कर देगा। साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी भी ऐडमिशन प्रोसेस समय से पहले शुरू कर देगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल को शुरू होंगे जो 7 मई 2019 को खत्म होंगे। 


 

Sonia Goswami

Advertising