Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर में मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली भर्तियां, 166700 रुपये मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:45 AM (IST)

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग की ओर से हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में मेडिकल ऑफिसर के कुल 900 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -900 पदों
पद का नाम 
मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा अधिकारी)  

आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 52700 – 166700/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये जमा करने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

 ये है महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 05 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 04 सितंबर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 04 सितंबर 2020
चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 14 सितंबर 2020
परीक्षा की तिथि- 1 नवंबर 2020

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://jkpsc.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News