JKBOSE ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट , ऐसे करें चैक

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के  जरिए अपना  रिजल्ट  चैक कर सकते है। गौरतलब है कि 10वीं (JKBOSE 10th Class) की परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की गई थी।  इस बार परीक्षा के 45 दिनों के अंदर ही रिजल्ट जारी किया दिया गया है।10वीं की परीक्षा में 75 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में 76.41 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि परीक्षा में 74.40 फीसदी लड़कियां पास हुई है।  

पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है, साल 2017 में 62.94 फीसदी स्टूडेंट्स ही परीक्षा में पास हो पाए थे।  रिपोर्ट्स के अनुसार, 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में हिस्सा लिया था।  जिसमें कुल 55,472 परीक्षार्थियों में से 38,939 परीक्षार्थी पास हुए हैं।


ऐसे करें रिजल्ट चैक 
JKBOSE  की आधिकारिक वेबसाइट   jkbose.ac.in. पर जाएं
Click here for Class 10th results' पर क्लिक करें
अब नेक्स्ट पेज खोलें, रोल नंबर और नाम डाल  कर सबमिट करें
रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News