Jharkhand Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी,कॉमर्स में 57% और साइंस में 70.44% छात्र पास

Wednesday, May 15, 2019 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा में अभी तक साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए। जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड से 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं, पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों संकायों के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। विज्ञान में पलामू में सबसे ज्यादा 72.37 प्रतिशत बच्चे सफल रहें। जबकि कॉमर्स में सिमडेगा 89.31 प्रतिशत के साथ आगे रहा।

नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को एक फिर पीछे छोड़ दिया। साइंस में 61.68 प्रतिशत छात्राएं सफल रही, जबकि छात्रों के पास करने का प्रतिशत  55.01 प्रतिशत रहा। बता दें कि इस साल झारखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में 57% और झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 70.44% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल साइंस स्ट्रीम के लिए 94,326 छात्र-छात्राओं ने, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 35,052 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
 भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising