झारखंड के शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं टॉपर्स को गिफ्ट में दी Maruti Suzuki Alto 800 कार

Friday, Sep 25, 2020 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टॉपर्स छात्रों को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कार गिफ्ट में दी है। बता दें कि झारखंड में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जुलाई में घोषित किया गया था। सुत्रोें के मुताबिक राज्य के शिक्षा मंत्री ने कक्षा 10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित करते समय घोषणा की थी कि वह टॉपर्स को कार गिफ्ट करेंगे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की जयंती अवसर पर कारों की चाबी 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को दे दी गई है। मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी।

ये रहा ट्विटर
सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "परम पूज्य बिनोद बिहारी महतो जी के जयंती दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो जी के उपस्थिति में आज मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कु.कटियार को एवं अमित कुमार (इंटर स्टेट टॉपर ) को प्रोत्साहन पारितोषिक के रूप में एक एक आल्टो कार सौंप दिया गया." गौरतलब है कि असम में 75% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को आनंदाराम बोरुआ पुरस्कार - 20,000 रुपये का नकद इनाम दिया गया है।

 

 

Riya bawa

Advertising