JAC 12th Result 2021: झारखंड बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 95.93 फीसदी छात्र पास

Friday, Jul 30, 2021 - 05:27 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं परीक्षा के नतीजों को जारी कर दिया है। झारखंड बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जारी किया गया है। इस साल 12वीं परीक्षा का परिणाम 95.93 फीसदी रहा है। साइंस स्ट्रीम में 64 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल कुल करीब 3.30 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। 

इस बार नहीं होगा कोई टॉपर
इस वर्ष झारखंड बोर्ड के रिजल्ट में इस बार कोई भी छात्र टॉपर नहीं होगा। दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल टॉपरों की कोई लिस्ट जारी नहीं करेगी। झारखंड एजुकेशन बोर्ड ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी है। 12वीं का रिजल्ट 11वीं वार्षिक परीक्षा के 80 फीसदी वेटेज और 12वीं प्रैक्टिकल के 20 फीसदी वेटेज से तैयार किया गया है। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के साथ आयोजित की जानी थीं मगर, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार ने कक्षा 12 की प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। रिजल्‍ट बगैर परीक्षा के इंटरनल मार्किंग के माध्‍यम से तैयार किया गया है। 

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
 jac.nic.in
 jharresults.nic.in
 jac.jharkhand.gov.in 

JAC 12th Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले JAC की ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर JAC Jharkhand Board 12th Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सबमिट करें।
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा।


डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

  • साइम स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें
  • कॉमर्स स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें
  • आर्ट्स स्ट्रीम के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising