JAC 10th Result 2019: 10वीं क्लास की परीक्षा में प्रिया राज बनीं टॉपर, 70.77% छात्र हुए पास

Thursday, May 16, 2019 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार कुल 70.77 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, वहीं 72.99 फीसदी छात्र हुए पास और छात्राएं 68.67 फीसदी पास हुए हैं, जबकि पिछली बार 59. 48 फीसदी छात्र पास हुए थे। 1 लाख 67 हजार 916 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। दसवीं की परीक्षा में प्रिया राज ने टॉप किया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। जैक की ओर से 20 फरवरी से 9 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षाएं ली गई थीं, इसमें 4 लाख 39 हजार 892 बच्चे शामिल हुए थे। आज 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद सिर्फ 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट बाकी रह जाएगा। इस बार 10वीं की परीक्षा के लिए राज्य में 1395 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्रा ने 99.2 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। इस वर्ष पलामू जिला अव्वल रहा। यहां का रिजल्ट 79.74% रहा। सबसे खराब रिजल्ट जामताड़ा का रहा 52.541 छात्र पास हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष जेएसी 10वीं परीक्षा में कुल 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। बता दें कि इससे पहले 14 मई को झारखंड बोर्ड ने 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया था। साइंस और कॉमर्स दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

 

 

 

 

Riya bawa

Advertising