Jharkhand 10th Exam 2020: मैट्रिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी, जल्द करें चेक

Monday, Dec 23, 2019 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर मॉडल प्रश्न पत्र चेक कर सकते है। इन मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए स्टूडेंट्स 2020 मैट्रिक परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सकती है 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं क्लास के पांच विषयों हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ व सोशल साइंस का एक-एक सेट मॉडल प्रश्नपत्र जारी किया है। इन मॉडल प्रश्न पत्र के जरिए स्टूडेंट्स को परीक्षा का प्रश्नों का पैटर्न भी समझ में आ जाएगा। सभी विषयों के पूर्णांक 80 हैं। हिंदी व सोशल साइंस में पूर्णांक तो 80-80 हैं, लेकिन प्रश्नों के सामने दिए गए अंक को जोड़ने पर हिंदी में 80 की जगह 93 अंक हो जाता है।

ऐसे करें चेक 
मॉडल प्रश्न पत्र चेक करने के लिए छात्र विभाग की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते है।

Riya bawa

Advertising