JEST 2020: परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द चेक करें डिटेल

Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: ज्वाइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर 16 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। यह राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है जो साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड (SERB) आयोजित करता है। इस परीक्षा का स्कोर एक साल के लिए वैध रहता है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2019 है। 

इस राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को देश के विभिन्न संस्थानों में पीएचडी और इंटीग्रेटेड पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने का मौका मिलता है। इसके जरिए पीएचडी / इंटीग्रेटेड पीएचडी फीजिक्स, थ्योरिटिकल कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी जैसे कई विषयों / संकायों में करने का मौका छात्रों को मिलता है।

आवेदन फीस
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। हालांकि आरक्षित वर्गों और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ऐसे करें चेक 
सबसे पहले जेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.jest.org.in पर जाएं।
होमपेज पर रजिस्टर / लॉग-इन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
लॉग-इन करने के बाद जरूरी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरे 
डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद ऑनलाइन मोड से फीस जमा करें
भविष्य के लिए आप प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising