UP Polytechnic Exam 2020- परीक्षा की नई तारीखें घोषित, लिंक से देखें डिटेल

Wednesday, Aug 19, 2020 - 10:04 AM (IST)

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) परिषद की ओर से यूपी पॉलीटेक्निक एग्जाम के लिए नई परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी है। अलग अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए परीक्षा 12 से 15 सितंबर के बीच करवाई जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई तारीख चेक कर सकते है।  बता दें कि परीक्षा की तारीख 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। 

ये है परीक्षा की तारीख 
ग्रुप ए (सभी जिलों में) - 12 सितंबर
ग्रुप E1, E2 (सभी जिलों में)- 12 सितंबर
ग्रुप B,C,D,F,G,H,I (ऑनलाइन)- 15 सितंबर
ग्रुप K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 (ऑनलाइन) - 15 सितंबर

क्या है पॉलीटेक्निक परीक्षा
JEECUP एग्जाम उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक में अलग अलग डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। परीक्षा कक्षा 9 और 10 के आधार पर करवाई जाती है। इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के 1296 संस्थानों में अलग-अलग 67 पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिए जाएंगे। 

Riya bawa

Advertising