ये हैं JEE-मेन के टॉपर्स, जानें सफलता की कहानी उनकी जुबानी

Tuesday, May 01, 2018 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई जेईई मेन 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अनुसार परीक्षा में कुल 10.74 लाख उम्मीदवार बैठे जबकि कुल 2.3 लाख छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के लिये उत्तीर्ण हुए। जेईई एडवांस आईआईटी और इंडियन स्कूल आफ माइंस, धनबाद के लिए प्रवेश परीक्षा है।   

देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले भोगी सूरज कृष्ण ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 360 में से 350 मार्क्स हासिल किए हैं।         


जेईई मेन परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले सूरज के पिता से मीडिया ने बातचीत की। जिसमें उनके पिता हरि कृष्णा ने बताया बेटा शुरू से इस परीक्षा को लेकर सीरियस था और पूरा फोकस पढ़ाई पर रखता था। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह 6 से 11 घंटे पढ़ाई करता था।

दूसरे टॉपर हेमंत ने भी काफी मेहनत नहीं की थी। उन्होंने कहा कि रिजल्ट से उनको कोई आश्चर्य नहीं हुआ। हेमंत ने बताया, 'मैंने जेईई की तैयारी के लिए रोजाना पांच घंटे तक पढ़ाई की। अपने कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स के सहयोग से मैं परीक्षा में 350 मार्क्स लाने में कामयाब रहा। चूंकि मेरे पैरंट मुंबई में रहते हैं इसलिए मैं वहां आईआईटी में दाखिला लेना चाहता हूं। कंप्यूटर स्ट्रीम मेरी पसंदीदा स्ट्रीम है।' 

पार्थ जेईई की तैयारी के लिए कोटा चले आए थे। उन्होंने बताया, 'जेईई-मेन में मेरी सफलता ने कंप्यूटर साइंस में इंजिनियर बनने के मेरे लक्ष्य के मुझे करीब ला दिया है।' 

मैथ्स के जादूगर भास्कर गुप्ता मुंबई टॉपर बने हैं। उनको 345 मार्क्स मिले हैं और ऑल इंडिया रैंक 7 आई है। उन्होंने कहा, 'मैथ्स के प्रति मेरा क्रेज है। मुझे यह विषय बहुत आसान लगता है क्योंकि इसमें कोई थिअरी नहीं होती है सिर्फ समीकरण होते हैं।'

नोएडा से संतोष अव्‍वल 
नोएडा से 250 से ज्‍यादा बच्चों ने अडवांस एग्जाम के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। सेक्टर 62 के कोचिंग इंस्टिट्यूट से तैयारी कर रहे एम.संतोष ने 288 रैंक हासिल की है। 

फरीदाबाद के आयुष बने हरियाणा टॉपर 
सेक्टर 10 निवासी आयुष गर्ग ने हरियाणा में टॉप किया। उन्‍हें 360 अंकों की परीक्षा में 340 नंबर मिले। आयुष ने बताया, 'आईआईटी में जाना विज्ञान के ज्‍यादातर छात्रों का सपना होता है। मैंने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। मुझे पूरा विश्वास था कि जेईई मेन में अच्छे नंबर लाऊंगा। मैं स्कूल व कोचिंग के अलावा रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था। पढ़ाई के बीच में बैडमिंटन और क्रिकेट खेलने के साथ ही गाना सुनता था और टीवी भी देखता था।' 

pooja

Advertising