NTA JEE Main 2021 Answer Key: जेईई मेन्स सेशन 4 की आंसर-की जारी, इस तारीख तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

Tuesday, Sep 07, 2021 - 03:21 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2021 की आंसर की जारी कर दी है। उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। एनटीए ने उम्मीदवारों को 8 सितंबर (सुबह 10 बजे) तक प्रोविजनल जेईई मेन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी है। बता दें कि, JEE मेन्स 2021 सेशन 4 को 26, 27, 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था। 

8 सितंबर तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन
जेईई मेन सीजन 4 की प्रोविजनल आंसर-की अपलोड करने के साथ ही इन पर आपत्ति दर्ज कराने का समय शुरू हो गया है। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार 06 से 08 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों (यदि कोई हो) पर विचार करने के बाद एनटीए द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। 

JEE Main 2021 answer key: इन स्टेप्स से चेक करें आंसर की
सबसे पहले JEE मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
उम्मीदवार आधिकारिक उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
JEE मेन 2021 आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी।
इसे डाउनलोड कर लें।

JEE Main 2021 answer key: डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें आंसर की

rajesh kumar

Advertising