JEE Main Result 2020: लाखों छात्रों का इंतजार आज होगा खत्म, जानें कैसे मिलेंगे नंबर

Friday, Sep 11, 2020 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज जेईई मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी हो सकते है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट की पर जाकर नतीजे चेक कर सकते है। एनटीए जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार करवाती है। इस साल पहला एग्जाम जनवरी में हुआ था जबकि दूसरी परीक्षा सितंबर में करवाई गई थी। 

जानें कैसे मिलेंगे पर्सेंटाइल
इस साल 100 गुना सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/कुल उम्मीदवार, इस हिसाब से  रिजल्ट तैयार किया जाएगा। हर सब्जेक्ट में 100 में कितने मार्क्स आए हैं, जबकि पर्सेंटाइल का मतलब- कितने उम्मीदवारों हैं जिनके मार्क्स आपसे कम आए हैं।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

हर साल यह परीक्षा अप्रैल में होती है लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा टालनी पड़ी। इस साल 8 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 6 लाख के करीब छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 74 फीसदी के आस पास रही।

Riya bawa

Advertising