7 से 20 अप्रैल तक होगी जेईई मेन्स की परीक्षा

Thursday, Mar 07, 2019 - 01:23 PM (IST)

नई दिल्ली: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (जेईई मेन्स) का दूसरा सत्र अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती 3 भाषाओं में आयोजित किया जाना है। 

इसमें आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उन छात्रों के लिए 11 मार्च से 15 मार्च तक एनटीए करेक्शन विंडो खोलेगा। एनटीए द्वारा इसके एडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 7 से 20 अप्रैल तक 8 स्लॉट में आयोजित किया जाएगा। 

पेपर 1 की परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल और पेपर 2 की परीक्षा का रिजल्ट 15 मई को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को एनटीए की सलाह है कि एक विषय से एक ही आवेदन करें। एक ही व्यक्ति के एक से अधिक आवेदन होने पर उसके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। 

pooja

Advertising