JEE Mains : सीबीएसई ने बढ़ाई अॉनलाइन अावेदन करने की तारीख

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली:  जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन एग्जाम-2017 के लिए ऑनलाइन ऐप्लिकेशन जमा करने की तारीख बढ़ाकर 16 जनवरी कर दी गई है।बोर्ड ने ऐसा विभिन्न अभ्यर्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालयों के अनुरोध पर किया है।अब स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए 16 जनवरी (11.59 बजे तक) तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस 17 जनवरी (11.59 बजे तक) तक भरी जा सकती है। सीबीएसई ने यह भी साफ कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के अन्य नियम एवं शर्ते वही रहेंगी और जेईई मेन 2017 के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि इसके बाद आगे नहीं बढ़ायी जाएगी। 

सभी आईआईटी/एनआईटी/आईआईआईटी और सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन के लिए जेईई मेन एग्जाम 2 अप्रैल 2017 (ऑफलाइन) और 8-9 अप्रैल (ऑनलाइन) को होगा। इस बार जेईई का एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड नंबर की जानकारी स्टूडेंट्स को फॉर्म में भी भरनी है। कैंडिडेट्स आधार कार्ड अफरातफरी में बनवा रहे हैं। बोर्ड ने अपने कई एग्जामिनेशन सेंटर्स पर भी इस आधार कार्ड बनवाने की सुविधा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News