JEE Main Result 2019: जेईई मेन का रिजल्ट हुआ जारी, 24 छात्रों को मिले पूरे 100 अंक

Tuesday, Apr 30, 2019 - 10:25 AM (IST)

नई दिल्ली: जेईई मेन परीक्षा के पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एनटीए के मुताबिक जनवरी 2019 और अप्रैल 2019 के पेपर-I में 24 अभ्यर्थियों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जिन अभ्यर्थी ने जेईई मेन की परीक्षा दी है वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोर्स चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार जेईई मेन में टॉप 2,24,000 रैंकर्स को जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा। एनटीए ने इस साल 8 अप्रैल 2019 से 12 अप्रैल 2019 तक परीक्षा का आयोजन करवाया था। 

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एनटीए की की वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

bharti

Advertising