Jee Main Paper 2 Result 2020: जेईई मेन पेपर-2 का परिणाम जारी, जानें टॉपर

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन पेपर-2 जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि पेपर-2 का आयोजन बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। इस बार परीक्षा में कुल 1,97,413 स्टूडेंट्स ने पेपर-2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 138410 ने B. Arch और 59003 ने B प्लानिंग  के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 

Image result for jee main results

ये हैं टॉपर
बी ऑर्क में 112679 उम्मीदवार बैठे जबकि बी प्लानिंग में 44517 उम्मीदवार बैठे। बी आर्क परीक्षा में हरियाणा की आरजू, तेलंगाना के हार्दिक राजपाल ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर टॉप किया है। वहीं बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कनुमुरी भीमेश्नरा विजय वर्मा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर टॉप किया है।

जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए आवेदन 7 अप्रैल 2020 से  शुरू होंगे। इसके लिए 7 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा। जेईई मेन अप्रैल 2020 के बाद उम्मीदवारों के बेहतर एनटीए स्कोर को ध्यान में रखते हुए रैंक जारी की जाएगी।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News