एनटीए ने फिर बढ़ाई NEET, JEE करेक्शन प्रोसेस की अंतिम तिथि, जानें कब तक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 01:51 PM (IST)

नई दिल्ली: लॉकडाउन आगे बढ़ने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी नीट (यूजी) और जेईई मेन 2020 के कैंडिडेट्स को राहत दी है। कोरोना वायरस के जारी प्रकोप के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर नीट और जेईई परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब स्टूडेंट्स 3 मई तक एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करवा सकते हैं।

Image

बता दें कि एनटीए ने 19 मार्च से करेक्शन प्रोसेस रिओपन कर दी थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म में करेक्शन नहीं कर किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इससे पहले सरकार के आदेश के बाद एनटीए ने सुधार करने और एग्जाम सेंटर बदलने की आखिरी तारीख 14 अप्रैल, 2020 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 3 मई कर दिया है।

ऐसे करें फॉर्म में सुधार 
उम्मीदवार फॉर्म में बदलाव ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। 

लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं। स्कूली और प्रतियोगी परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। लॉकडाउन हटने के बाद ही परीक्षाओं के संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News