जेईई मेन मार्च सेशन के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 05:24 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मार्च 2021 सत्र मार्च परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच होगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कोविड को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह ही दिशा निर्देशों और नियमों का पालन किया जाएगा। परीक्षा में एडमिट कार्ड व सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म के साथ-साथ वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर भी जाना है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
जेईई मेन एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर सब्मिट करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News