JEE Main Admit Card 2021: 14 फरवरी को जारी होंगे जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड

Thursday, Feb 11, 2021 - 03:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी है। NTA के आधिकारिक नोटिस के अनुसार जेईई मेन के एडमिट कार्ड 14 फरवरी 2021 को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। लिंक एक्टिवेट होने के बाद ही अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

इस साल जेईई मेन की परीक्षा चार सत्रों फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षा  15-18 मार्च तक होगी। तीसरे सत्र की परीक्षा 27-30 अप्रैल और चौथे सत्र की परीक्षा 24-28 मई तक होगी। जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्नों की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। फरवरी की परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 60 हजार कैंडीडेट्स ने रजिस्टर किया है

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।

rajesh kumar

Advertising