JEE Main अप्रैल 2019 का रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

Friday, Apr 26, 2019 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स का रिजल्ट इसी हफ्ते 30 अप्रैल तक जारी कर सकता है। रिजल्ट को देखने के लिए अभ्यर्थियों को जेईई की वेबसाइट  jeemain.nic.in पर लॉगइन करना होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी में दाखिले के लिए होने वाले जेईई एडवांस्ड में हर अभ्यर्थी एपियर नहीं हो पाता क्योंकि इसके लिए जेईई मेन्स के अच्छे स्कोर्स की जरुरत होती है। 

मंगलवार 30 अप्रैल को पहले पेपर के परिणामों की घोषणा होगी और इसके 15 दिन बाद दूसरे पेपर का परिणाम घोषित होगा। जेईई मेन पेपर 2 की घोषणा 15 मई को की जाएगी। जेईई मेन्स के स्कोर कॉलेज यूजी कोर्स में दाखिले के लिए मान्य करते हैं। इसलिए जो अभ्यर्थी जेईई मेन्स में क्वालीफाई होते हैं वह यूजी कोर्स के लिए योग्य हो जाएंगे। जेईई एडवांस में 27 मई को 2 लाख 45 हजार अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।

बता दें कि नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने  जेईई मेन 2019 की परीक्षा का आयोजन 7 अप्रैल 2019 से 20 अप्रैल 2019 तक किया था। वहीं इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी जो 7 मार्च 2019 तक चली थी। यह कंप्यूटर आधारित पेपर (CBT) था। इसके ऐडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी कर दिए गए थे। इस पेपर के लिए छात्र के बारहवीं कक्षा में 75 फीसदी अंक होना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए 65% अंक जरूरी हैं।

bharti

Advertising