जेईई-मेन्स : 1 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

Sunday, Aug 19, 2018 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्ली  : अगले साल से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जेईई- मेन्स परीक्षा का आयोजन करेगी। हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने घोषणा की कि अगले वर्ष से जेईई मेन (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। एनटीए जेईई मेन्स 2018 परीक्षा के लिए अगले सप्ताह आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। जेईई मेन्स 2018 परीक्षा के टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार एनटीए 1 सितम्बर से आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर होगी। परीक्षा 6 जनवरी 2019 से 20 जनवरी 2019 तक 8 तारीखों में आयोजित की जाएगी। जेईई -मेन्स परीक्षा 2018 का परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा। 

जेईई मेन्स 2019 परीक्षा के लिए संभावित शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी। परीक्षा 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। जेईई मेन्स 2019 जुलाई का परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) परीक्षा देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए हर साल आयोजित की जाती है। गौरतलब है जेईई मेन्स के पेपर-1 में के लिए 113 शहरों में 8 अप्रैल 2018 को हुए जेईई मेन्स ऑफलाइन एग्जाम और 258 शहरों में 15 व 16 अप्रैल 2018 को हुई ऑनलाइन परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 84 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा में 2 लाख 31 हजार अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के योग्य चुने गए थे।
 

bharti

Advertising