JEE Main Exam 2020: जानिए कब जारी होगा जेईई मेन एग्जाम का एडमिट कार्ड, देखें डिटेल

Tuesday, Aug 11, 2020 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हर साल जेईई मेन एग्जाम आयोजित करवाया जाता है। इस साल जेईई मेन एग्जाम 2020 एक सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। देशभर के लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। एग्जाम में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है ऐसे में छात्रों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। 

बता दें कि एडमिट कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। परीक्षा के दौरान इसे साथ ले जाना जरूरी है। इसके बिना छात्र को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा छात्र को मार्कशीट हासिल करने के लिए भी एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इसे संभाल कर रखें।  एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों का रोल नंबर और एग्जामिनेशन सेंटर की डिटेल दी जाएगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारत के विभिन्न स्थानों पर 1 सितंबर से 6 सितंबर तक अप्रैल सत्र के लिए जेईई मेन 2020 (परीक्षा आयोजित करेगी। सुत्रों के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अगस्त या इसके बाद जारी होने की उम्मीद की जा रही है। क्यों

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising