JEE Main 2020: आवेदन का आज आखिरी मौका, जानें एग्जाम डिटेल

Friday, Nov 08, 2019 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए आज आवेदन करने का अंतिम मौका है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि जम्‍मू, कश्‍मीर और लद्दाख के छात्रों के लिये 4 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई थी, जिसकी आज आखिरी तारीख है। 

पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 6 जनवरी 2020 से परीक्षा शुरू हो जाएगी और 11 जनवरी तक जारी रहेगी। जेईई मेन 2020 परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के ल‍िये एडमिट कार्ड द‍िसंबर में जारी क‍िया जाएगा। एडमिट कार्ड 6 द‍िसंबर 2019 को जारी हो सकता है। गौरतलब है कि आपको बता दें कि पिछले साल जनवरी की जेईई मेंस परीक्षा के लिए 929,198 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। अप्रैल सेशन में करीब 935,741 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ऐसे करें आवेदन 
NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। 
वहां होमपेज पर दिए गए लिंक JEE Main 2020 पर क्‍ल‍िक करें.
एक नया पेज खुलेगा,वहां रजिस्‍टर करें और पेमेंट करें.
एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म और फीस जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें। 

Riya bawa

Advertising