JEE Main 2020: जेईई मेन एप्लीकेशन करेक्शन की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली: जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित करायी जाती है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष दो बार आयोजित करवाई जाती है - जनवरी और अप्रैल। छात्र इस परीक्षा के माध्यम से B.Tech/ B.Arch और B.Plan इत्यादि पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन की जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन 10 अक्तूबर 2019 को समाप्त हो गए थे। 

Image result for JEE Main 2020: punjab kesari

आज से उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। जिन स्टूडेंट्स से एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती हुई थी तो वे अब अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। छात्रों को इस परीक्षा में एप्लीकेशन करेक्शन करवाने के लिए वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी जबकि परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा। प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती होगा. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है।

ऐसे करें एप्लीकेशन फार्म में करेक्शन
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News