जानिए कैसे तय होगी JEE Main परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट, देखें PROCESS

Friday, Sep 04, 2020 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा 1सितंबर से शुरु होकर 6 सितंबर 2020 तक चलेगी।  जेईई मेन परीक्षा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र परीक्षा के बाद कटऑफ लिस्‍ट का इंतजार कर रहे है। बता दें कि एनटीए 11 सितंबर को जेईई मेन के टेंटेटिव यानी संभावित कटऑफ के साथ चल रहे अप्रैल सेशन के पर‍िणाम जारी करेगी।

इनमें से वो उम्मीदवार जो निर्धारित जेईई मेन कटऑफ 2020 को पाते हैं, उन्हें आईआईटी एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आगे परीक्षा देनी होगी। इस बार  कुल 2,50,000 उम्मीदवार चुने जाएंगे। 

जानें क्या है कट ऑफ 
क्वालीफाइंग जेईई मेन कटऑफ 2020 वह न्यूनतम स्कोर है जो उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड में शामिल होने की पात्रता पाने के लिए जरूरी है। आईआईटी व इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई मेन 2020 कटऑफ ब्रांच और कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग होगी। 

एेसे तय होगी कटऑफ 
परीक्षा में प्राप्त हुए आवेदन
पेपर में पूछे गए प्रश्नों की संख्या
परीक्षा का कठिनाई स्तर
छात्रों का प्रदर्शन
बीते सालों के जेईई-मेंस के कटऑफ

 

Riya bawa

Advertising