JEE Main परीक्षा रिजल्ट के साथ ही फाइनल Answer key हुई जारी, लिंक से करें डाउनलोड

Saturday, Sep 12, 2020 - 11:04 AM (IST)

नई दिल्ली-  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार जेईई मुख्य परीक्षा में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। इस साल परीक्षा रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। ऐसे में जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  

सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए 8.35 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 6.3 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। 
 

Riya bawa

Advertising