JEE Main 2020 April Exam: परीक्षा की तारीखों में आया बड़ा बदलाव, चेक करें नया शेड्यूल

Saturday, Feb 08, 2020 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से अप्रैल परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2020 तक किया जाना था लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन अप्रैल परीक्षा का आयोजन 5,7,9 और 11 अप्रैल को किया जाएगा। 

बता दें कि ये दूसरा साल है जब जेईई की दो परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। एनटीए ने 2019 से ये व्यवस्था लागू की थी। जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का आयोजन 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।

ये है नया शेड्यूल  
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 7 फरवरी 2020 से हो चुकी है। आवेदन का लिंक सक्रिया हो चुका है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी किए जाने थे पर अब 20 मार्च को जारी होंगे।
इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 30 अप्रैल 2020 तक की जाएगी।

ऐसे करें चेक 
परीक्षा से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट jeemain.nta.nic.inपर जाएं।    
  

Riya bawa

Advertising