JEE Main 2020: दाखिले के लिए 2 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जल्द चेक करें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 12:10 PM (IST)

नई दिल्ली: हर साल देशभर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्‍चर कॉलेजों में दाखिले के लिये ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन मेन के लिये आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू हो रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एंट्रेस एग्जाम के लिए जल्द आवेदन करे। यह जानकारी नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी के डायरेक्‍टर जनरल विनीत जोशी ने दी। 
 

Image result for jee main 2020

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा को हर साल दो बार आयोजित किया जाता है, जिसमें साल में पहली बार जनवरी के महीने में और दूसरी बार अप्रैल के महीने में।नये बदलावों के बाद अब इस साल से फॉरेन छात्रों को भी NITs, IIITs और सरकार द्वारा पोषित अन्‍य भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिये JEE Main Exam में भाग लेना होगा। 

गौरतलब है कि जनवरी में आयोजित JEE Main परीक्षा में 9,29,198 छात्रों ने हिस्‍सा लिया था और अप्रैल में 9,35,741 छात्र उपस्‍थ‍ित रहे। यह उम्‍मीद की जा रही है कि JEE Main 2020 में कुल 10 लाख उम्‍मीदवार हिस्‍सा लेंगे। 

ऐसे करें चेक 
जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वह jeemain.nic.in या nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News