जेईई मेन 2020 के एप्लिकेशन फार्म सुधार की सुविधा हुई जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्लीः 13 मार्च 2020 से जेईई मेन 2020 के एप्लिकेशन फार्म सुधार की सुविधा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुरू कर दी है। उम्मीदवार जो अपने आवेदन पत्र में कोई सुधार करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन मोड में 16 मार्च तक सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म के विवरण जैसे नाम, व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, पेपर, परीक्षा की भाषा, जन्म तिथि, श्रेणी आदि में सुधार कर सकते हैं।

करना होगा भुगतान
उम्मीदवार अपनी श्रेणी में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें लागू होने पर अंतर राशि का भुगतान करना होगा। हालांकि, श्रेणी में बदलाव के कारण आॅथोरिटी द्वारा कोई वापसी प्रदान नहीं की जाएगी। इसके अलावा, यदि कोई उम्मीदवार अपने द्वारा दिखाए जाने वाले कागजात की संख्या में परिवर्तन करता है तो उसे अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News