JEE Main 2019 : नकल रोकने के लिए लगाए 40 हजार जैमर और नौ हजार सीसीटीवी कैमरे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक देश भर में किया जाएगा। इस बार इस एग्जाम का आयोजन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की ओर से साल में दो बार किया जाएगा। इस बार परीक्षा को लेकर काफी बदलाव किए गए है। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों पर  40 हजार जैमर और नौ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। ताकि स्टूडेंट्स पर नजर रखी जा सकें। संख्या के लिहाज से देखें तो हर 23 परीक्षार्थी पर एक जैमर मौजूद रहेगा। पहली बार यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी। 
PunjabKesari
केंद्रीय मानव संसाधन विकास  मंत्रालय के मुताबिक, जेईई  के लिए 9.5 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने और इसे पारदर्शी बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक छेड़छाड़ से सुरक्षा के लिए जैमर परीक्षा केंद्रों में लगाए गए हैं। मंत्रालय के मुताबिक,यह एक स्थायी बुनियादी ढांचा है। इसके तहत एनटीए द्वारा आयोजित सभी परीक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित होंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News