JEE Main 2019: आज से शुरु हुई आवेदन फार्म में सुधार प्रकिया और EWS रजिस्‍ट्रेशन

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली : देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली JEE (Main 2) के लिए आवेदन प्रकिया पूरी हो चुकी है। एनटीए की ओर  अप्रैल में ली जाने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन में सुधार की प्रकिया भी आज से शुरु हो गई है। इसके साथ ही ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कोटा पंजीकरण विंडो आज खुल जाएगी।  जिन उम्मीदवारों से अपने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है वह आज विभाग की वेबसाइट पर जाकर उम्‍मीदवार 15 मार्च 2019 तक jeemain.nic.in पर जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। 

जेईई मेन अप्रैल 2019 परीक्षा के लिए हॉल टिकट 20 मार्च को जारी की जाएगी। इसके साथ ही EWS श्रेणी में रजिस्‍टर करने के लिए भी आज ही विंडो खुलेगी।सरकारी नियमों के अनुसार, जिन उम्मीदवारों की पारिवारिक आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, वे ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है।उम्‍मीदवार अपना स्‍टेटस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं, लेकिन प्रवेश के समय अपने दावों को साबित करने के लिए मूल दस्तावेज जमा करना आवश्यक होगा। जेईई मेन एग्जाम का आयोजन इस साल 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित होने वाला है। इसके नतीजे अप्रैल के आखिरी सप्‍ताह में जारी किए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News