Jee Main 2019: पंजाब में जयेश सिंगला ने किया टॉप

Sunday, Jan 20, 2019 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली : ( भारती शर्मा)  एनटीए की ओर से 8 से 12 जनवरी तक आयोजित की गई जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहले यह रिजल्ट 31 जनवरी को घोषित किया जाना था , लेकिन एनटीए ने तय समय से पहले ही परिणाम जारी कर दिए है। एनटीए की जारी परिणाम के मुताबिक जयेश सिंगला  ने पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। पहली बार यह परीक्षा पहली बार एनटीए ने आयोजित की थी।

गौरतलब है कि एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। जो 30 सितंबर 2018 तक चली थी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया था वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ था।  पहली बार ऑनलाइन मोड में हो रही इस परीक्षा में देशभरपेपर-1 के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 8,74,469 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे। 

https://jeemain.nic.in/WebInfo/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=22&iii=Y

मेन-1 व 2 को मिलाकर माना जाएगा एक अटेंप्ट 
मेन के स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स आईआईटी एंट्रेंस एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करते हैं। मेन के स्कोर पर ही छात्रों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफटीआई के साथ ही कुछ राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलता है।जेईई मेन 2 के ऑनलाइन  आवेदन 8 फरवरी से शुरू होंगे, जो 7 मार्च तक चलेंगे। एडमिट कार्ड 18 मार्च को जारी होंगे और परीक्षा 6 से 20 अप्रैल तक होगी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी होगा। 

वहीं लुधियाना के शैरी सिंगला ने जिले में 99.99 प्रतिशत अंक लेकर परिजनों का नाम रोशन किया।

bharti

Advertising