JEE Main 2019 :  चुनावों के कारण बदली परीक्षा का तारीखें, जानिए अब कब होगा पेपर

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली जेईई मेन 2019  की आवेदन प्रकिया पूरी हो चुकी है। एनटीए की ओर परीक्षा के  लिए एडमिट कार्ड 20 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किए जाएगें।लोकसभा चुनाव 2019 के चलते जेईई मेन की परीक्षा को रिशिड्यूल किया गया था। पहले जेईई मेन  की परीक्षाएं 6-20 अप्रैल तक आयोजित होनी थी लेकिन अब ये परीक्षाएं 7 से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित होंगी।लेटेस्ट शेड्यूल के हिसाब से जेईई मेन का बी.आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा 7 अप्रैल को होगी। बीई और बीटेक के लिए यह परीक्षा 8,9,10 और 12 अप्रैल 2019 को होगी।  जिन छात्रों ने आवंटित समय में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए पंजीकरण नहीं किया है, वे आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाएंगे। उन्हें सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के तहत माना जाएगा।
600
गौरतलब है कि करीब 9.54 लाख स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जेईई मेन के अंक एनआईटी, आईआईआईटी और केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थाओं में ऐडमिशन के लिए मान्य होते हैं। इसके लिए आवेदक के 12वीं में कम से कम 75% अंक या फिर टॉप 20 परसेंटाइल अनिवार्य हैं। एससी/एसटी आवेदकों के लिए मिनिमम 65% अनिवार्य है। इस साल से जेईई की परीक्षा एनटीए करा रही है। इससे पहले यह परीक्षा सीबीएसई आयोजित कराती थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News