JEE Main 2019 : परीक्षा की Answer Key जारी, ऐसे करें चेक

Monday, Apr 15, 2019 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्ली : एनटीए की ओर से ली गई जेईई मेन 2019 परीक्षा की आसंर की जारी कर दी गई है।  जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपनी परीक्षा प्रदर्शन का अंदाजा लगा सकते हैं।  परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आंसर की देख  सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के दूसरे चरण के खत्म होने के 2 दिन बाद ही आंसर की जारी कर दी है। गौरतलब है कि एनटीए ने जेईई मेंस एग्जाम का आयोजन 7, 8, 9, 10 और 12 अप्रैल 2019 को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया था। जेईई मेंस एग्जाम में कुल 9.45 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

किसी तरह की आपत्ति होने पर 16 अप्रैल तक दर्ज करा सकते हैं। 16 अप्रैल को रात के 11.50 बजे तक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। सवालों पर आपत्ति जताने के लिए प्रोसेसिंग फीस अदा करनी होगी। हर सवाल के लिए 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस है। अगर आपत्ति को सही पाया जाता है तो प्रोसेसिंग फीस रिफंड हो जाएगी। 

ऐसे डाउनलोड करें JEE Main answer key 2019
सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन की वेबसाइट पर जाएं
इस पर व्यू आंसर की एंड क्वेशन पेपर लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर या फिर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

bharti

Advertising