JEE Main 2019: देशभर में 23 आई.आई.टीज में दाखिले के लिए पहली बार वर्ष में दूसरी बार होगा मेन का एग्जाम

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 02:53 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की): भावी इंजीनियरों के लिए देश की आई.आई.टीज समेत अन्य नामी तकनीकी शिक्षण संस्थानों में एडमिशन की पहली सीढ़ी यानी जे.ई.ई. मेन एग्जाम के दूसरे चरण का आगाज 7 से 12 अप्रैल तक होगा। ऐसा पहली बार है कि एक ही वर्ष में जे.ई.ई. मेन का एग्जाम दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नैशनल टैस्ट एजैंसी (एन.टी.ए.) की ओर से आयोजित किए जा रहे मेन के दूसरे चरण में देश भर के 273 के अलावा विदेश के 9 शहरों में बने परीक्षा केंद्रों पर करीब 9.50 लाख छात्र अपीयर हो रहे हैं। इनमें करीब 75 प्रतिशत विद्यार्थी वही हैं जो जनवरी में आयोजित पहली परीक्षा में बैठ चुके हैं।  मेन की परीक्षा को क्लीयर करके टॉप रैंकिंग पाने वाले स्टूडैंट्स जे.ई.ई. एडवांस में क्वालीफाई करेंगे। देश के विभिन्न शहरों में 23 आई.आई.टीज में बी.टैक की पढ़ाई करने के लिए विद्याॢथयों को एडवांस क्रैक करने पर ही दाखिला मिलेगा। यहां बता दें कि देश की उक्त सभी आई.आई.टीज में 11326 सीटें हैं।

सी.सी.टी.वी. की निगरानी में होगा एग्जाम
एन.टी.ए. की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी नोटीफिकेशन के मुताबिक परीक्षार्थी दोनों परीक्षाओं में भी भाग ले सकते हैं लेकिन दोनों में से बैस्ट ऑफ वन रहने अंकों को ही रैंकिंग जारी करते समय जोड़ा जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। एन.टी.ए. ने स्टूडैंट्स के लिए सैंटर लोकेटर का ङ्क्षलक भी वैबसाइट पर जारी किया है। इस लोकेटर के जरिए स्टूडैंट्स को सैंटर तक पहुंचने में आसानी होगी। कैंडीडेट एडमिट कार्ड पर दिए कोड को जब लोकेटर पर लिखकर सर्च करेंगे तो सैंटर लोकेशन सामने आ जाएगी जिससे उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचना आसान होगा।  एन.टी.ए. की ओर से जारी निर्देशों में बताया गया है कि ऑनलाइन मोड में होने वाली मेन की परीक्षा सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News