इस दिन जारी होगा जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक

Tuesday, Jun 11, 2019 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2019 का परीक्षा के परिणाम के लिए लाखो स्टूडेंट्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।  जिन स्टूडेंस्ट ने यह परीक्षा दी है वह  विभाग की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित किया जाएगा। इस बार आंसर-की जारी पांच जून को जारी की जा चुकी है।

देश की 23 आईआईटी और 31 एनआईटी समेत केंद्र सरकार के उच्च शिक्षण संस्थान में बीटेक में प्रवेश के लिए 16 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले आईआईटी रुड़की 14 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित कर देगा। जेईई एडवांस्ड 27 मई को दो पालियों में हुआ था। ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड व ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की बैठक में काउंसिलिंग को लेकर फैसला ले लिया गया है।

आपको बता दें कि जेईई एडवांस 2019 परीक्षा का आयोजन 27 मई 2019 को देश विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी। इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा किया गया था। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा में करीब 1 लाख 73 हजार छात्र शामिल हुए थे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising