JEE Advanced Result 2019: रिसर्च या टीचिंग में जाना चाहते है सैकेंड टॉपर हिमांशू गौरव सिंह

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली:  बचपन से आईआईटी में प्रवेश का सपना लिए पढ़ाई कर रहे यूपी के हिमांशू गौरव सिंह ने जेईई एडवांस्ड में देश में दूसरी रैंक हासिल की है। गणित विषय में विशेष रुचि रखने वाले बांदा-यूपी के रहने वाले हिमांशू की स्कूली शिक्षा गोरखपुर में हुई जिसके बाद उन्होंने फिटजी दिल्ली में 3 साल के प्रोग्राम में दाखिला कराया। 12वीं में 500 में से 495 अंक हासिल करने वाले हिमांशू ने बताया कि सपने के बारे में बताया कि उनकी रिसर्च या फिर टीचिंग में जाने की इच्छा है। स्ट्रीम के बारे में हिमांशू ने कहा कि कम्प्यूटर साइंस से ही पढ़ूंगा।

खेल के बारे में सवाल करने पर हिमांशू कहते हैं कि उन्हें बैडमिंटन खेलना पसंद है। इतनी बड़ी सफलता कैसे मिली पर हिमांशू कहते हैं कि लगातार हार्डवर्क से आप किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। हिमांशू ने सफलता का श्रेय अपने मां और अध्यापकों को दिया। हिमांशू के पिता लवकुश सिंह जोकि पॉलिटेक्निक में टीचर हैं हिमांशू के सफलता पर कहते हैं कि बच्चे ने कभी टीवी ओर सोशल मीडिया का बेजा इस्तेंमाल नहीं किया। अगर टीवी और सोशल मीडिया से छात्र खुद को दूर रख सकें तो किसी भी टॉपिक पर तैयारी अच्छे से हो सकती है। आजकल के मां-बाप को बच्चे को समय भी देना चाहिए। हिमांशू की मां गृहणी हैं वह भी हिमांशू की सफलता पर बहुत खुश हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News