JEE Advanced Exam 2020: इस दिन से शुरू होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा, हुए ये नए बदलाव

Tuesday, Sep 17, 2019 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: जेईई एडवांस 2020 परीक्षा साल 2020 में 17 मई को आयोजित होगी। हर साल यह परीक्षा आईआईटी रुरकी इस परीक्षा को आयोजित करता था, लेकिन साल 2020 में इस प्रवेश परीक्षा को आईआईटी द‍िल्‍ली आयोजित करेगा। बता दें क‍ि जेईई एडवांस परीक्षा देश की 23 IITs में दाखिले के ल‍िये आयोजित होती है। 

रविवार को आइआइटी जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जीएबी) की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस बैठक यह भी फैसला लिया गया है कि पहली बार 2020 में जेईई एडवांस परीक्षा अमेरिका में भी आयोजित की जाएगी। इसके लिए अमेरिका के सेन फ्रेंसिसको में परीक्षा केंद्र को स्थापित किया जाएगा। 
आईआईटी जेएबी द्वारा लिए गए फैसले के बारे में बताते हुए प्रोफेसर वी रामगोपाल राव ने कहा कि जेईई परीक्षा अब दुनियाभर के पांच देशों में होगी। इसमें पहली बार अमेरिका को जोड़ा गया था। 

अभी तक भारत के अलावा जेईई (एडवांस्ड) के सेंटर दुबई, ढाका, अदीस अबाबा (इथोपिया), काठमांडु, सिंगापुर और कोलंबो में हैं। वहीं, अदीस अबाबा और कोलंबों में छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं होने की वजह से एग्जाम सेंटर को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है।

जेईई एडवांस 2020 में इस बार जो दूसरा बड़ा बदलाव हुआ है, वह है दाखिले की संख्‍या में वृद्ध‍ि। इससे पहले, जेईई मेन से शीर्ष 2,40,000 उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य माना जाता था। अब इसमें 10,000 उम्‍मीदवारों की संख्‍या बढ़ गई है, यानी साल 2020 से JEE (Main) 2020 में क्‍वालिफाई करने वाले कुल 2,50,000 छात्र (सभी श्रेणी) जेईई एडवांस्‍ड एग्‍जाम में बैठ सकेंगे। 

Riya bawa

Advertising