JEE Advanced 2020: जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट शुरू, परीक्षा में होगी आसानी

Thursday, Nov 07, 2019 - 10:54 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने बुधवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2020 की वेबसाइट लांच कर दी है। ये वेबसाइट पर उन उम्मीदवारों के लिए है जो जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने जा रहे हैं, क्योंकि 23 आईआईटीज में दाखिले के लिए आईआईटी दिल्ली जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का आयोजन कर रहा है। वेबसाइट को ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड चेयरमैन प्रो. वी राम गोपाल राव ने लांच किया। इस मौके पर उन्होंने 17 मईं, 2020 को होने जा रही जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 के लिए तैयारी कर रहे सभी अभ्यॢथयों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उन्होंने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए सलाह दी कि वे वक्त-वक्त पर वेबसाइट जरूर देखते रहें। पेपर से जुड़ी हर जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएगी। गौरतलब है कि  ऑर्किटेक्चर ऐप्टिट्यूट टेस्ट 12 जून को होगा और रिजल्ट 16 जून को आएगा। इससे पहले जेईई मेन का एग्जाम स्टूडेंट्स देंगे, जो दो बार (6 से 11 जनवरी और 3 से 9 अप्रैल) होगा। रिजल्ट 31 जनवरी और 30 अप्रैल को जारी होगा। जेईई मेन 2020 क्वालिफाई करने वाले टॉप 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए चुने जाएंगे।

ऐसे करें चेक 
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने जा रहे हैं छात्र विभाग की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising