JEE Advanced 2019: ओडिशा के स्टूडेंट्स 14 मई तक कर सकेंगे एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, May 07, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्ली : ओडिशा में फानी तूफान के कारण हुई तबाही की वजह से अभी तक  इंटरनेट अभी दुरुस्त नहीं हो पाया है। इसलिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से पत्र लिखकर कहा था  कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 दिन बढ़ा दी जाए।  पटनायक के पत्र पर विचार करते हुए ओडिशा के स्टूडेंट्स के लिए जेईई एंडवास के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 14 मई तक बढ़ा दी है। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले आए चक्रवाती फानी तूफान ने ओडिशा में काफी नुकसान पहुंचाया है।जान-माल की हानि के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर भी काफी प्रभावित हुआ है। बिजली और मोबाइल कनेक्टिविटी में कुछ सुधार हो रहा है लेकिन पूर्ववत स्थिति में अभी नहीं पहुंच पाया है। इंटरनेट पर भी खासा प्रभाव है। इसके चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओडिशा में इस तूफान के कारण नीट की परीक्षा को भी पोस्ट पोन कर दिया था । अब ओडिशा में 20 मई को नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस के लिए यदेश के अन्य हिस्सों के छात्र 9 मई तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।इस साल आईआईटी  27 मई को JEE एडवांस्ड का आयोजन करेगा।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News