JEE Advanced 2019 : जोसा ने जारी किया काउंसिलिंग शेड्यूल

Sunday, Jun 16, 2019 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी रुड़की द्वारा जेईई एडवांस के नतीजों की घोषणा के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा बनाए गए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) 2019 के जरिए देश के 107 संस्थानों में 2019-20 शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है। देश के 107 संस्थानों में 23 आईआईटी (11279 सीट), 31 एनआईटी (तकरीबन 17967 सीट), 25 ट्रिपल आईटी (तकरीबन 4023 सीट) और 28 अन्य सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जीएटीआई-4683 सीट) आते हैं। इन सभी संस्थानों की सीटों की संख्या मिलाकर तकरीबन 37952 से अधिक होती है। इन सभी सीटों पर जोसा के जरिए दाखिला प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। जोसा द्वारा जारी काउंसिलिंग कार्यक्रम के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे से छात्र रजिस्ट्रेशन के साथ साथ च्वाइस फिलिंग भी कर सकते हैं। जिन छात्रों को आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट (एएटी) देना है उनके लिए एएटी के परिणामों की घोषणा के बाद च्वाइस फिलिंग 21 जून से शुरू होगी। 22 जून को सुबह 10 बजे ही जोसा की साइट पर अभ्यर्थियों द्वारा 21 जून को भरी गई च्वाइस के आधार पर मॉक सीट आवंटन प्रदर्शित की जाएगी। 24 जून को सुबह 10 बजे उन छात्रों की मॉक सीट आवंटन-2 प्रदर्शित की जाएगी जिन्होंने 23 जून को च्वाइस फिल की थी। 25 जून को शाम 5 बजे अभ्यर्थियों द्वारा अकादमिक पाठ्यक्रमों के लिए जोसा के जरिए भरी जाने वाली च्वाइस फिलिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

7 चरण में होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया
27 जून सुबह 10 बजे से सीट आवंटन के पहले राउंड की शुरूआत होगी। 28 से 2 जुलाई तक पहले राउंड में आवंटित की गई सीटों के दस्तावेज सत्यापन और आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने की प्रक्रिया चलेगी। 3 जुलाई को पहले राउंड में भरी जा चुकी सीटों को दिखाया जाएगा और सीट आवंटन के दूसरे राउंड की शुरूआत की जाएगी। 4 से 5 जुलाई दो दिन तक दूसरे राउंड के जरिए आवंटित सीटों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 6 जुलाई को दूसरे राउंड में भरी गई सीटों को प्रदर्शित किया जाएगा और तीसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू होगी। तीसरे राउंड के दस्तावेज सत्यापन और सेंटर में रिपोर्टिंग के लिए छात्रों को 7 और 8 जुलाई का समय दिया जाएगा। राउंड 4 की सीट आवंटन प्रक्रिया 9 जुलाई को शुरू होगी जिसके लिए 10-11 जुलाई को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। सीट आवंटन प्रक्रिया में 5वां राउंड 12 जुलाई, छठा राउंड 15 जुलाई और आखिरी व सातवां राउंड 18 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। 19 जुलाई को 7वें राउंड में चयनित अभ्यर्थियों को 1 दिन का समय आईआईटी चुनने के लिए मिलेगा जिसके बाद 19-23 जुलाई तक एनआईटी और अन्य सीटों पर आवंटन प्रक्रिया जारी रहेगी।

bharti

Advertising