JEE Advanced 2019: 35 फीसदी अंक लाने पर ही मिलेगा आईआईटी में एडमिशन

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली : इस साल आईआईट रुड़की ओर से लिए जाने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस्ड 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया खत्म हो चुकी है। हॉल में ही आईआईटी रुडकी ने अलग - अलग श्रेणी के हिसाब से जेईई एडवांस्ड का कटऑफ जारी कर दी है। इस  सूचना के मुताबिक सामान्य अभ्यर्थियों को ओवरऑल 35 फीसदी अंक लाने होंगे जबकि  विषयवार 10 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। इसी तरह ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (गरीब  सवर्ण कोटा) के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कटऑफ 31.5 फीसदी रखा गया है जबकि विषयवार उन्हें नौ फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। एससी-एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कटऑफ 17.5 फीसदी निर्धारित किया गया है। उन्हें विषयवार पांच फीसदी अंक लाने होंगे। 

बता दें कि जेईई एंडवास परीक्षा का आयोजन देशभर में 27 मई को किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 20 मई को जारी कर दिए जाएगें। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को उनके रिस्पांस व प्रश्नपत्र 29 मई से एक जून के  बीच ईमेल से प्राप्त होंगे। जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल आंसर-की चार जून को घोषित की जाएगी। 14 जून को जेईई एडवांस्ड  का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News