जेईई एडवांस 2019: अब परीक्षा में मिलेगी उत्तर परिवर्तन की सुविधा

Thursday, May 23, 2019 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: 27 मई को देशभर के 155 शहरों में बनाए गए 600 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने जा रही जेईई एडवांस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान किसी प्रश्न का उत्तर देने के बाद लगता है कि वह उत्तर सही नहीं है तो वो बीच में अपना उत्तर बदल सकता है। कम्प्यूटर बेस्ड इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपना उत्तर परिवर्तन की सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि 27 मई को जेईई एडवांस होना है। इसके लिए 1.74 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं। इसके लिए पूरे देश में लगभग 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेईई एडवांस द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर सिर्फ चार चीजें कलम, पेंसिल, प्रवेश पत्र और एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ लाएंगे। परीक्षा प्रवेश की एक कॉपी लाना न भूलें। अन्यथा दिक्कत हो सकती है। जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को डिजिटल घड़ी पहनकर नहीं आना है।


ऐसे बदल सकते है उत्तर
उत्तर बदलने के लिए पहले परीक्षार्थी को ‘क्लीयर रिस्पांस’ बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नए उत्तर पर क्लिक कर रिस्पांस सेव कर दें।
जेईई एडवांस के मुताबिक एक प्रश्न के कई उत्तर हो सकते हैं।
ऐसे में अभ्यर्थी घबराएं नहीं बल्कि विकल्पों का चयन करने के लिए संबंधित बटन पर ही क्लिक करें।

Riya bawa

Advertising