जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव, उम्मीदवार करेंगे नामांकन

Monday, Aug 26, 2019 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली (पुष्पेंद्र मिश्र): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। रविवार को विवि. छात्रों की संभावित वोटर लिस्ट जारी कर दी गई जिसमें आज करेक्शन कराए जा सकते हैं। साथ ही आज ही नामांकन फार्म जारी किए जाएंगे। कल नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विवि.में वाम मोर्चा समर्थित संगठन आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा), स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फैडरेशन (डीएसएफ), आल इंडिया स्टूडेंट फैडरेशन (एआईएसएफ), कांग्रेस पार्टी की नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), भाजपा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और बिरसा-अम्बेडकर-फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) चुनाव मैदान में हैं जिनमें वाम मोर्चा के साथ इस वर्ष 5 संगठन जा सकते हैं। 

बीते वर्ष भी वाम मोर्चा 4 संगठनों आईसा, एसएफआई, डीएसएफ और एआईएसएफ एक साथ मिलकर लड़े थे। इस वर्ष बापसा के भी वाम मोर्चे में शामिल होने की उम्मीद है। इस हिसाब से एक बार फिर लेफ्ट यूनिटी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर भारी पड़ेगी। क्योंकि 2015 में एबीवीपी को ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद मिला था उसके बाद से 2016, 2017, 2018 में लेफ्ट यूनिटी ने सेंट्रल पैनल के पदों पर कब्जा जमा के रखा है। 

करीब 8500 वोटर हैं इस बार 
कैंपस में बीते साल करीब 7500 वोट थे इस वर्ष वोटरों की संख्या साढ़े 8 हजार के आसपास है। वोटों में बढ़ोतरी इस वर्ष हुए नए दाखिलों के कारण हुई है। 
 

Riya bawa

Advertising