जवाहर नवोदय विद्यालय Admission: 30 नंवबर से पहले कर लें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:53 PM (IST)

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले लेना चाहते हैं तो एंट्रेंस एग्जाम अगले साल 6 अप्रैल को होगा। इसके लिए आप जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छठी कक्षा में दाखिले के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम 6 अप्रैल 2019 को सुबह 11.15 बजे विभिन्न स्थानों पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।


जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने की 30 नंवबर अंतिम तारीख है। जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया 1 नवंबर 2018 को शुरू हुई थी जो 30 नवंबर 2018 तक चलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। जो आप जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in से कर सकते हैं। 

 

कैसे करें अप्लाई 
टेस्ट के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट navodaya.gov.in पर फ्री में सबमिट कर सकते हैं। टेस्ट पास करने के बाद बच्चे की उम्र, एड्रेस और बाकी डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी। फॉर्म के साथ में बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है उसका पांचवी कक्षा का सर्टिफिकेट भी लगेगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप नवोदय विद्यालय पर छठी कक्षा के टेस्ट के लिए जारी की गई 

 

एडमिट कार्ड इश्यू 
एडमिट कार्ड 1 मार्च 2019 के बाद से नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इन एडमिट कार्ड को टेस्ट होने से पहले कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा। 

टेस्ट का रिजल्ट 
JNV Selection Test 2019 की घोषणा मई 2019 के अंतिम सप्ताह में की जाएगी। जो नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। टेस्ट पास होने के बाद छात्र को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे उसके बाद ही दाखिला मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News