Jammu University 2019: नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आगे बढ़ी तारीख, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: हर विश्वविद्यालय और कॉलेज में एडमिशन का दौर चल रहा है। बता दें कि जम्मू विश्वविद्यालय ने नर्सिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 20 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है। जम्मू विश्वविद्यालय के निदेशक, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, निदेशक ने कहा, "बीएससी नर्सिंग और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ बढ़ा दी गई है। 

Image result for admission date extended

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के के बाद पूरे राज्य में 5 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई थी, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर के छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं छात्रों की शिक्षा को लेकर दाखिले की तारीख आगे बढ़ाने की मांग जम्मू कश्मीर सरकार ने की थी। 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के वकील शोएब आलम ने सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमना को बताया कि राज्य में इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और 15 अगस्त तक छात्रों को दाखिले लेने हैं लेकिन जम्मू कश्मीर में धारा 144 और हालत को देखते हुए ये संभव नहीं है छात्र जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News