स्व-रोजगार बनाने के लिए मदद करेगा जामिया यूनिवर्सिटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया का सेंटर इन इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप(सीआईई) सशस्त्र बलों और पैरा सैन्य बलों के शहीदों के परिवारों को प्रशिक्षण देगा। जिससे कि वे स्व-रोजगार के जरिए स्वाभलंबी बन सकें।

 इस सिलसिले में मंगलवाार को सीआईई ने वीर नारी शक्ति पुनर्वास फाउंडेशन और अरूणोदय सेवा संस्थान नामक दो गैर सरकारी संगठनों से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। सेंटर के निदेशक प्रोफेसर जिशान हुसैन खान, अरुणोदय के अध्यक्ष ए के तिवारी और वीर नारी फाउंडेशन के ट्रस्टी प्रशांत तिवारी ने इस पहल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। इस करार का उद्देश्य शहीदों के परिजनों और कमजोर वर्गों के लोगों को कौशल विकास कार्यक्रम से जोडऩा है जिससे कि वे स्वाबलंबी बन सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News