एसएससी और बीएड की तैयारी करवाएगा जामिया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 11:47 AM (IST)


नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी(आरसीए) आईएसएस के साथ अब कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) के लिए संयुक्त स्नातक स्तर सीजीएल एवं बीएड, प्राथमिक शिक्षक शिक्षा (ईटीई) परीक्षाओं की तैयारी करवाएगा। एसएससी के संयुक्त स्नातक सीजीएल के उम्मीदवारों के लिए चार महीने तक कक्षाएं चलेगी।

 इस दौरान प्रतिदिन चार घंटे की कोचिंग की व्यवस्था होगी। इस कोर्स की 30 सीटों के लिए छात्रों का चयन एसएससी सीजीएल टायर-1 विषय की परीक्षा के आधार पर होगा। जिसमें कम से कम 100 अंक पाने होंगे। बाकी 70 सीट प्रवेश परीक्षा में अर्जित अंकों के आधार पर होंगी। साथ ही बीएड और ईटीई परीक्षाओं की तैयारी का चयन भी इसी आधार पर होगा। बता दें कि जामिया के आरसीए कोचिंग सेंटर से इस बार 43 छात्रों को कामयाबी मिली थी। इसी को देखते हुए जामिया प्रशासन ने बाकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने का निर्णय लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News