जामिया का छात्र आमिर अली बना जश्न-ए-यंगिस्तान

Friday, Nov 30, 2018 - 04:40 PM (IST)

जामिया के छात्र मुहम्मद आमिर अली को जश्न-ए-यंगिस्तान से नवाजा गया है। आमिर ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है। हाल ही में अमेरिका की फ्रिजन मोटर वर्कस ने 70 लाख रुपए सालाना वेतन पर नियुक्त किया है। आमिर के पिता ने बताया कि उनका बेटे पर शुरू से ही कुछ नया करने की धुन सवार रहती थी।

 

इसके लिए वह कड़ी मेहनत करता था। स्कूल में अच्छे नंबरों से पास होने के बावजूद वह लगातार तीन सालों की कोशिशों के बावजूद जेएमआई के बीटेक में दाखिला पाने में नाकाम रहा। उसने डिप्लोमा इंजीनियरिंग में दाखिला ले लिया और इस दौरान उसने ‘प्री इलेक्ट्रिक कार‘ परियोजना पर शिद्दत से काम करना शुरू किया। उसके इस काम की उद्योग जगत की ओर से काफी सराहना हुई। इसी बीच अमेरिकी कंपनी ने उसके गुर को पहचानते हुए अपने यहां अच्छी नौकरी पर रख लिया

pooja

Advertising